अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी और ……………
अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुँच शव को लिया कब्जे में
रेवाड़ी में खाद्य पूर्ति विभाग के सामने रहने वाले राजन पुत्र सुरेंद्र उम्र तकरीबन 30 वर्ष की मौत हो गई घर वालो ने रिश्तेदारों को सूचना दी घर पर पहुचे राजन के मामा ने अंतिम दर्शन करने की बात कही
राजन को देखा तो उसके गले पर निशान पाये गए जिसे देख कर उन्होंने हत्या की आशंका जताई , उन्होंने इस बात को लेकर राजन की पत्नी बातचीत की तो उन्हें राजन की पत्नी की बातों पर भी शक हुआ राजन के जीजा ने बताया कि राजन टैम्पू चलाता था उसका विवाह धारूहेड़ा के गाँव निखरी निवासी अंजू से हुआ था अंजू और राजन की आपस मे लड़ाई होती रहती थी जिसके चलते उन्होंने अंजू पर हत्या करने की आशंका जताई एवं पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल के शव गृह में रखवा दिया है ।
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com