अखिल भारतीय नेत्रहीन संघ द्वारा होली मिलान का आयोजन
दिल्ली के सुभाष नगर में अखिल भारतीय नेत्रहीन संघ स्कूल में नेत्रहीन बच्चो द्वारा होली मिलान का आयोजन किया गया जिसमे तिलक नगर के पूर्व विधायक ओ बी बब्बर जी और साथ में प्रेजिडेंट देवेंदर राठौर के द्वारा यह आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महेन्दर यादव और सिंगर मोंटू मस्त जिनकी आवाज सुनके सभी लोग झूमने लगे साथ ही साथ ब्लाइंड बच्चो ने अपनी परफॉरमेंस से सबका दिल जीत लिए नई दिल्ली से जितेश अनेजा की रिपोर्ट