अग्निपथ का आगाज
आयोजन में लड़कियों ने भी बाद चढ़ कर हिस्सा लिया
गायकी के छोटे उस्तादे भी मौजूद रहे
छुपी हुए कलाकारों को दुनिया के सामने लाना
साउथ दिल्ली के आर के पुरम सेक्टर 12 के दिल्ली कर्नाटक भवन में अग्निपथ की तरफ से एक इवेंट का आयोजन किया गया जिसमे अवार्ड डिस्ट्रीब्यूशन के साथ साथ फैशन और सिंगिंग शो का भी आयोजन किया गया जिसमे लड़कियों को बढ़ावा दिया गया इस शो का खास मकसद था की उन लोगो के लिए कुछ करना है जो समाज में कुछ अच्छा काम करते है और और समाज को आगे ले जाना चाहते है इसी बिच हमारे रिपोर्टर जितेश अनेजा ने वह अग्निपथ के महेन्दर जी से बात भी की .