अटल जी के निधन से एक युग का अंत हो गया है
अटल बिहारी वाजपेयी जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
मां भारती को विश्व में गौरवान्वित करने वाले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है. देश की राजनीति के सबसे करिश्माई और लोकप्रिय चेहरों में से एक वाजपेयी ने 93 साल की उम्र में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांसें लीं उनके करीबी रहे दिग्गज बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. आडवाणी ने कहा कि इस दुख भरी घड़ी में मेरे पास शब्द नहीं हैं. आडवाणी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा अटल बिहार वाजपेयी 65 साल तक उनके सबसे करीबी मित्र रहे. आडवाणी के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया.
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का पिछले 66 दिनों से उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. यहां उन्हें यूरीन में इनफैक्शन की शिकायत के बाद 11 जून को भर्ती कराया गया था. साल 2009 में अटल जी को आघात (स्ट्रोक) लगा था और इसके बाद उन्हें बोलने में समस्या होने लगी थी. करीब तीन सालों से उन्हें किसी सार्वजिक सभा में नहीं देखा गया.
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com