अनोखी शादी बनी मिसाल , भूर्ण हत्या न करने का लिया संकल्प
रेवाडी के धारूहेड़ा नंदरामपुर बांस में हुई अनोखी शादी
दूल्हे ने की बीना दहेज की शादी
शादी में लिया एक रुपया और एक पौधा
फेरो पर 7 वचन के साथ 2 वचन और लिए जिसमे भूर्ण हत्या न करने का लिया संकल्प
पौधा रोपण का भी लिया फेरो पर स्कल्प
हरियाणा सीमा से सटे राजस्थान के बूढी बावलं निवासी मंजीत यादव सपुत्र शिवराम सिंह जो सी आई एस ऑफ में बतौर सब इंस्पेक्टर के पद पर है , धारूहेड़ा के नंदराम पुर बास निवासी जितेंद्र की सपुत्री पुष्पा से मंगल वार रात शादी के बंधन में तो बंधे है मगर बीना किसी दहेज के ,दहेज के रूप में कुछ लिया है तो बस हर रस्म पर एक रुपया और साथ में पौधा ,फेरे पर जहाँ सभी 7 फेरो के वचन निभाते है वही दूल्हा और दुल्हन 9 वचनों में बन्दे जिसमे पर्यावरण को लेकर पौधा रोपने के साथ साथ भूर्ण हत्या न करने का भी वचन लेकर उसे आम समाज में एक उदहारण के रूप में पेश किया , शादी से दोनों पक्षो में ख़ुशी का माहौल रहा।
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com