अपनी मां की बरसी पर लगाया रक्तदान शिविर
जिला बार के पूर्व प्रधान जसवीर यादव में लिया अनूठा निर्णय
शहर के कंकर वाली स्थित जय नारायण यादव कांप्लेक्स में जसवीर यादव पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन द्वारा अपनी पूज्य माता श्रीमती कलावती देवी की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर व मीठे पानी की छबीली लगाकर एक अनूठा प्रयास शुरू किया है जसवीर यादव ने बताया ब्लाइंड डोनेशन कैंप शाम के लगभग चार बजे तक चलेगा जिसके तहत हमारा उद्देश्य लगभग 100 यूनिट रक्त दान देना है साथ ही जसवीर यादव ने बताया की हमें रक्त दान कैंप समय-समय पर लगाकर एक नई परंपरा हर अवसर पर शुरू करनी चाहिए ताकि कोई जान रक्त के अभाव में ना जाये
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com