अब दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह में महिलाओं की एंट्री की मांग !

अब दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह में महिलाओं की एंट्री की मांग !

अभी तक केरल में सबरीमाला का मामला शांत भी नहीं हुए की एक और महिलाओ के प्रवेश का मामला सामने आ गया है। केरल सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद जिसने सभी आयु वर्ग की महिलाओं को भगवान अयप्पा मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दी है, परन्तु मंदिर में महिलाओ के प्रवेश के मामला शांत होने पर नहीं है।
इधर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने की मांग को लेकर एक नया मुद्दा सामने आया है। जिसके चलते हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। यह याचिका कानून की पढ़ाई कर रही कुछ स्टूडेंट्स की ओर से दाखिल की गई है। स्टूडेंट्स ने अपनी याचिका में दावा किया है कि दरगाह के बाहर हिंदी और अंग्रेजी में नोटिस लगा है जिसमें कहा गया है कि दरगाह के भीतर महिलाओं को प्रवेश की इजाजत नहीं है। याचिका लगाने वाले स्टूडेंट्स ने कहा है कि वे 27 नवंबर को दरगाह पर गई थी लेकिन उन्हें प्रवेश करने नहीं दिया गया।
यह याचिका एडवोकेट कमलेश कुमार मिश्रा के जरिए दाखिल की गई है जिसमे हाई कोर्ट से केंद्र के साथ साथ दिल्ली सरकार, पुलिस और दरगाह प्रबंधन को यहां पर महिलाओं का प्रवेश सुनिश्चित कराने के लिए गाइडलाइंस जारी करने को कहा है। याचिका में दरगाह में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने को असंवैधानिक घोषित करने की मांग भी की गई है।
स्टूडेंट्स ने याचिका में कहा है कि उन्होंने इस बारे में दिल्ली पुलिस सहित कई कॉम्पीटेंट अथॉरिटीज को दरगाह में महिलाओं को प्रवेश की इजाजत दिलाने के लिए शिकायत दी लेकिन किसी भी अथॉरिटी ने इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाये।
पुणे में कानून की पढ़ाई कर रही इन फीमेल स्टूडेंट्स ने याचिका में कहा है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र के महिलाओं के प्रवेश की इजाजत दे दी है तो फिर देश की राजधानी में स्थित दरगाह में महिलाओं के प्रवेश को कैसे प्रतिबंधित किया जा सकता है। याचिका में कहा गया है कि अजमेर शरीफ दरगाह, हाजी अली दरगाह पर जब महिलाओं के प्रवेश की इजाजत है तो फिर निजामुद्दीन दरगाह पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है। इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है।

#nizamuddinauliyadargah
#DelhiHighCourt
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related