आंखों के सामने जल गए पत्नी और बच्चे , लोग बनाते रहे वीडियो।
दिल्ली में बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया है अक्षरधाम मंदिर के पास रविवार देर शाम एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से कार में महिला और उनके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त मां रंजना मिश्रा (35) और बेटियां रिधी (5) और डेढ़ साल की निक्की के रूप में हुई है। जैसे-तैसे जान बचाकर निकले पति ने एक बच्चे को किसी तरह बाहर निकाल लिया। रविवार की वजह से परिवार घूमने निकला था। चंद मिनटों में आग की लपटों में घिरी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही लोकल पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। अपनी आंखों के सामने पत्नी व दो बच्चों को चीखते चिल्लाते जलते हुए देख चुके शख्स बदहवास हैं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस सीएनजी लीकेज और शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बता रही है। कार में लगा सीएनजी सिलेंडर सुरक्षित बताया जा रहा है। मैकेनिकल टीम को भी कार की जांच के लिए बुलाया गया है।
#Akshardham
#FireInCar
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar