आखिर क्यों डांस कर रहे है विंग कमांडर अभिनन्दन पाकिस्तानी आर्मी के साथ ???
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ दिया है लेकिन छोड़ने से पहले दुनियाभर में ढिंढोरा पीट पीटकर ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि उसने दुश्मन को भी दामाद बनाकर रखा. दरअसल एक वीडियो पाकिस्तान में खूब वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी सेना के साथ डांस कर रहे हैं. दो मिनट की इस वीडियो में नजर आ रही है कि दो अलग-अलग रंग की वर्दी पहने जवान डांस कर रहे हैं जिसे पाकिस्तानी फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और यूट्यूब पर खूबर शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि ये पाकिस्तान की मेहमान नवाजी है जो दुश्मन को भी नाचने पर मजबूर कर देती है.
इस वीडियो को फेसबुक और व्हाट्सअप पर खूब जबरदस्त वायरल किया जा रहा है परन्तु इस वीडियो की सचाई क्या हो वो हम आपको बताते है दरसल में इस वीडियो में दिख रहे सारे लोग पाकिस्तानी आर्मी के है और जिस व्यक्ति ने एयरफोर्स की ड्रेस पहनी है जिसे विंग कमांडर अभिनन्दन कहा जा रहा है वो भी पाकिस्तानी आर्मी का ही जवान है जैसा की वीडियो में साफ़ साफ़ देखा भी जा सकता है उस जवान की ड्रेस पर पाकिस्तानी झंडा लगा हुआ है और हमारे वीर सपूत विंग कमांडर अभिनन्दन एक फिट और गठीले शरीर के है परन्तु जिनको अभिनन्दन कहा जा रहा ही वो मोठे और पेटले है , हमारे निडर विंग कमांडर अभिनन्दन की लम्बी मुछे है और सर पर पुरे बाल है परन्तु जिनको अभिनन्दन कहा जा रहा है इन शाहब के सर पर तो पुरे बाल भी नहीं है तो कुल मिलाकर ये वीडियो विंग कमांडर अभिनन्दन की नहीं है और न ही विंग कमांडर अभिनन्दन ने पाकिस्तानी आर्मी के साथ डांस किया।
खेर तो आप सब लोगो से विनती है की इस तरह की वीडियो शेयर करने से पहले उसकी सत्यता को जांच ले क्युकी फेसबुक और व्हाट्सअप पर इस तरह की झूटी वीडियो फैलाना भी गलत है , अगर आपके पास भी इस तरह का वीडियो आता है जिसमें दावा किया जाता है कि अभिनंदन डांस कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं और भेजने वाले को इस खबर का लिंक दें साथ ही साथ इस वीडियो को आगे शेयर ना करें.
#WingCommanderAbhinandan
#ServiceCode27981
#AbhinandanDance
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar