Arvind Kejriwal Slapped During Roadshow | आखिर क्यों फिर पड़ा अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले शख्स की पहचान हो गई है. बता दें, अरविंद केजरीवाल शनिवार को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के मोती नगर विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहे थे. रोड शो के दौरान सुरेश अचानक केजरीवाल की जीप की बोनट पर चढ़ा और उसने थप्पड़ मार दिया. इसके बाद समर्थकों ने उसे पकड़ लिया. समर्थकों ने उसकी पिटाई भी की. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया.
बताया जा रहा है कि शख्स का नाम सुरेश है, जिसकी उम्र 33 साल है. सुरेश कैलाश पार्क का रहने वाला है और स्पेयर पार्ट का काम करता है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आरोपी सुरेश ने पूछताछ में बताया है कि वो आम आदमी पार्टी का सर्पोटर है.
आप नेता संजय सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं. संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ”आज तक दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है लेकिन अरविंद केजरीवाल का जीवन सबसे असुरक्षित है बार बार हमला और फिर पुलिस का रोना क्या साज़िश है इसके पीछे? हिम्मत है तो सामने आकर वार करो दूसरों को हथियार बनाकर नहीं.”
#ArvindKejriwal
#SlappedToCM
#Suresh
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar