आगाज फाइट अगेंस्ट कैंसर
आज के हमारे खास एपिसोड में आपका सवागत है. कैंसर जी हा कैंसर एक ऐसी बीमारी का नाम है जो मनुष्य को जिस्मानी और मानसिक दोनों रूप से हानि पहुँचता है। कैंसर एक ऐसा रोग है जिससे लड़ते – लड़ते लोग अपना सुब कुछ खो देते है परन्तु उसके बावजूद वो इस खतरनाक बीमारी से निजाद नहीं पाते और धीरे धीरे मौत के मुँह में चले जाते है। कैंसर से लाचार लोगो को इस खतरनाक बीमारी से लड़ने में मदद का हाथ बढ़ने के लिए बालाजी मीडिया लेकर आया रहा है एक ऐसा इवेंट जिसका नाम है आगाज फाइट अगेंस्ट कैंसर। ऐम्स और सफदरजंग हॉस्पिटल के साथ मिलकर इसकी शुरुवात होगी और 4 Feb 2018 को इस इवेंट आयोजन तालकटोरा स्टडियम में होगा इस आयोजन के बारे में पूरी जानकारी के लिए हमारे रिपोर्टर जितेश अनेजा ने बालाजी मीडिया से बात की आये देखते है