आप का एलजी भगाओ आंदोलन
राजधानी नई दिल्ली में सरकार पिछले चार दिनों से धरने पर है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ गवर्नर हाउस में डेरा जमाए हुए हैं. अब इस मुद्दे पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.
केजरीवाल ने पीएम मोदी से कहा है कि उपराज्यपाल हमारी बात नहीं सुन रहे हैं, मैं आपसे अपील करता हूं कि आप इस मामले में दखल दें. और पिछले तीन महीने से जो आईएएस अफसरों की हड़ताल जारी है उसे खत्म कराएं.
केजरीवाल ने लिखा है कि इन अफसरों का ट्रांसफर करना या इनपर कार्रवाई करना सब केंद्र सरकार और एलजी के हाथ में है. इसलिए हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं. अब तो लोगों ने भी कहना शुरू कर दिया है कि ये हड़ताल केंद्र सरकार और एलजी मिलकर करवा रहे हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्य सचिन अंशु प्रकाश से कथित तौर पर आप विधायकों की बदसलूकी के बाद आईएएस अफसर हड़ताल पर हैं.
आपको बता दें कि केजरीवाल के धरने का आज चौथा दिन है. आमरण अनशन पर बैठे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का गुरुवार सुबह रुटीन चैकअप हुआ. चैकअप में पता चला है कि सत्येंद्र जैन की तबीयत ठीक नहीं है.
केजरीवाल के धरने के विरोध में बीजेपी के नेता बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में धरने पर बैठे. दिल्ली बीजेपी नेता मनजिंदर सिरसा ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि केजरीवाल को नौटंकी बंद करनी चाहिए और काम पर वापस आना चाहिए. इस धरने में आप के बागी नेता कपिल मिश्रा भी शामिल रहे.
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com