आप MLA राजेश ऋषि का भाई गिरफ्तार
आप MLA राजेश ऋषि का भाई गिरफ्तार कर लिया गया है कारण पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग दम्पति पर मारने पीटने का इल्जाम है। मामूली कार पार्किंग की कहा-सुनी पर MLA राजेश ऋषि के भाई और उनके समथकों ने बुजुर्ग दम्पति और उनके बच्चो को मारा पीटा और गाली गलोच की, बाद में पुलिस को शिकायत की गए व आनन- फानन में MLA के भाई को गिरफ्तार कर डाबरी थाने में लेजाया गया।