आर्य वीर दल का सात दिवसीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय में
आर्य वीर दल की प्रशिक्षण शाखा शिविर रेवाड़ी के राव तुला राम पार्क में लगाया जा रहा है जिसके तत्वाधान जिले के 40 युवा को प्रशिक्षण दिया जा रहा है आपको बता दें कि जिले भर में लगाए गए चार शाखाओं में से चयनित किये ये 40 युवा इस शाखा में विशेष प्रशिक्षण पाने के बाद जिले के अन्य क्षेत्रों में खुद से शाखा चलाने में निपुण होंगे डॉक्टर देव व्रत आचार्य ने बताया की इस तरह की शाखाओं का लगाया जाना का मुख्य उद्देश्य समाज निर्माण और चरित्र निर्माण वह आतम रक्षा के लिए युवाओ को निपुण करना है ताकि देश व समाज सुदृड़ बन सके
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com