इंटक द्वारा सूरज लुहेरा का भव्य स्वागत
दिल्ली प्रदेश इंटर द्वारा इंटक कार्यालय महावीर नगर में हैदराबाद दौड़ में हिस्सा लेकर जीतने के बाद गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके सूरज लुहेरा का भव्य तरीके से स्वागत किया गया स्वागत समारोह में इंटक दिल्ली प्रदेश प्रदीप कुमार ने सूरज लुहेरा को बधाई देते हुए सम्मानित किया रंजना शर्मा इंटक दिल्ली प्रदेश की महासचिव ने बधाई देकर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के बच्चों को देश की जरूरत है इस मौके पर दिल्ली सरकार के SC ST OBC डिपार्टमेंट के रुपेश मेहरा ने सूरज मेहरा को सीने से लगाकर बच्चों की तरह प्यार करते हो या सेवा प्रदान किया विनोद चौहान दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज लोहिया से देश को समाज को उम्मीद है वह उम्मीद जरूर पूरी करेंगे यही हमारा आशीर्वाद है सुधीर राजसिंह सहायक मोटिवेशन स्पीकर ने सूरज लुहेरा को और आगे बढ़ो के लिए प्रेरित किया और कहा कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो हमें कहना श्रीमती सुनीता सुनील शर्मा दिल्ली प्रदेश महिला अध्यक्ष इंटक सूरज लुहेरा को ढेरो शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया .
निर्मल सिंह जी दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता इंटरनेट सूरज लुहेरा को आशीर्वाद देते हुए सभी लोगों का स्वागत कर कहा कि पूरा इंटक परिवार सूरज लुहेरा के साथ हमेशा खड़ा है
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com