इमरान की गीदड़ भभकी- अगर युद्ध हुआ तो हम भी देंगे जवाब

इमरान की गीदड़ भभकी- अगर युद्ध हुआ तो हम भी देंगे जवाब

इस्लामाबादः पुलवामा हमले के पांचवें दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले में किसी भी तरह से अपने देश के शामिल होने से इनकार करते हुए गीदड़ भभकी दी अगर भारत युद्ध करेगा तो पाकिस्तान जवाब देगा. हालांकि, भारत की सख्ती के बीच इमरान खान ने ये साफ किया कि वो भारत से आतंक के मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है.
इमरान ने कहा कि पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने के बारे में अगर भारत सबूत दे तो वह कार्रवाई करने को तैयार हैं. भारत बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है. उन्होंने दावा किया कि नए पाकिस्तान में दहशतगर्दी के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और आतंकवाद की वजह से देश के 70,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
अब तक किसी भी एक्शन से दूर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर को लेकर उलटे ही भारत को ही नसीहत दे डाली. इमरान खान ने कहा, “मैं आपसे दो बातें कहना चाहता हूं. हिंदुस्तान में नई सोच आनी चाहिए कि क्या वजह है कि कश्मीर के नौजवान उस जगह पहुंच गए हैं कि उन्हें मौत का खौफ नहीं.
भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए उसको दिया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया. इसके अलावा वहां से आयातित सामान पर 200 फीसदी ड्यूटी लगा दी थी. पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरने के लिए भी भारत पूरी तरह से मुस्तैद है.
इमरान ने कहा कि अगर भारत हम पर हमला करेगा तो पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा. पाकिस्तान जवाब देने के लिए सोचेगा नहीं बल्कि जवाबी कार्रवाई करेगा. जंग शुरू करना आसान है लेकिन खत्म करना आसान काम नहीं है.
#PulwamaAttack
#ImranKhan
#PakistanPM
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related