ईंधन की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़े
कांग्रेस ने गिनाये मोदी सरकार कि विफलताएं. महंगाई दर मोदी सरकार में सबसे ज्यादा रही। मोदी सरकार ने माना यूपीए के तहत बेहतर रहे किसानो के हालत, यूपीए के तहत किसानो ने कृषि क्षेत्र में 10 साल में 4% की बढ़ोतरी की थी मोदी सरकार में प्याज के बढ़ते दामों ने आम जनता को खूब रुलाया था। रोजाना खाद्य पदार्थों की कीमतों की दर पिछले १७ महीने की उच्चतम स्तर पर है. कॉग्रेस द्वारा जारी किया गया वीडियो.