उत्‍तराखण्‍ड में नमामि गंगे परियोजना में लाई जाएगी तेजी

उत्‍तराखण्‍ड में नमामि गंगे परियोजना में लाई जाएगी तेजी
उत्‍तराखण्‍ड के शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक ने आज नई दिल्‍ली में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई की उत्‍तराखण्‍ड ने नमामि गंगे परियोजनाओं के कार्यान्‍वयन में तेजी लाने की जरूरत है। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने राज्‍य में नमामि गंगे परियोजनाओं के अब तक के कार्यान्‍वयन की समीक्षा की। श्री कौशिक ने सुश्री भारती को आश्‍वासन दिया कि राज्‍य सरकार इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सभी आवश्‍यक सहयोग देगी। उन्‍होंने कहा कि वे सुनिश्‍चित करेंगे की उत्‍तराखण्‍ड नमामि गंगे परियोजना का मॉडल राज्‍य बने। उन्‍होंने यह भी कहा कि इसी तरह उनकी सरकार हरिद्वार को नमामि गंगे कार्यक्रम का मॉडल नगर बनाना चाहती है।

सुश्री भारती ने कहा कि नमामि गंगे के सफल कार्यान्‍वयन के लिए राज्‍य सरकार का सहयोग बहुत जरूरी है। श्री मदन कौशिक ने हरिद्वार में चंडी घाट पर नदी तट विकास कार्यों में और विस्‍तार लाने की आवश्‍यकता पर बल दिया। इस पर सुश्री भारती ने राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन को निर्देश दिया कि वह इस मामले की समीक्षा करे। मंत्री महोदया ने राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन के महानिदेशक श्री उपेन्‍द्र प्रसाद सिंह को जो इस बैठक में मौजूद थे निर्देश दिया कि वे शीघ्र ही श्री मदन कौशिक के साथ मिलकर उत्‍तराखण्‍ड में गंगोत्री से लेकर हरिद्वार तक गंगा के किनारों का सर्वेक्षण करके अपनी रिपोर्ट दें।

Breaking News

More like this
Related

क्या Lawerence Bishnoi को बुलाऊँ? Salman Khan के सेट पर खुलेआम धमकी | Mumbai Police | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/LmOzDaDATAM क्या Lawerence Bishnoi को बुलाऊँ? Salman Khan के सेट...

शादी में जाना तो न खाना ‘नान, थूक लगाकर बनाते वीडियो हुआ वायरल | Thook Jihad | Police | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/QiECfIo_-1c शादी में जाना तो न खाना ‘नान, थूक लगाकर...