उदयपुर,मिडिया प्रभारी ने ली बैठक
उदयपुर जिले के मेनार में सुक्र्वार् को विश्व हिन्दू रक्षा संगठन के प्रदेश मिडिया प्रभारी विनोद गर्ग के 7 दिवसीय दौरे को लेकर मेनार में आगमन हुवा साथ ही उदयपुर जिला अध्यक्ष उमेश जी चित्तोड़गढ़ जिलाध्यक्ष कमलेश मेनारिया ने मिलकर मिडिया प्रभारी को भगवा पहना कर सवाँगत किया व् बेठक आयोजित हुयी जिसमे प्रदेश मिडिया प्रभारी विनोद गर्ग ने बैठक में बहन बेटियो को बलात्कार को सजा दिलाने व अपने सेत्र् बाल विवाह पर रोक लगाने व् दहेज प्रताड़ित जेसे कई मुद्दों पर वार्तालाफ किया व् संगठन को बढ़ाने को लेकर निन्म पदों की पूर्ति की साथ ही संगठन बना कर लोग कल्याण करने व् गरीब और बेसहारा लोगो की मद्दत करने को लेकर चर्चा की व् क़स्बे में स्थित म्रधेश्वर महादेव मन्दिर जाकर भोलेनाथ के जयकारे लगा कर मेनार ही स्थित माँ अम्बे के दरबार में जाकर माता के दर्शन किया. दिनेश कुमार लबाना की धरियावद प्रतापगढ़ राजस्थान से रिपोर्ट
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com