Home World अपराध उन्नाव रेप केस : अब तिहाड़ जेल से होगी सेंगर की कोर्ट में पेशी | #SKRNews

उन्नाव रेप केस : अब तिहाड़ जेल से होगी सेंगर की कोर्ट में पेशी | #SKRNews

0
उन्नाव रेप केस : अब तिहाड़ जेल से होगी सेंगर की कोर्ट में पेशी | #SKRNews

उन्नाव रेप केस : अब तिहाड़ जेल से होगी सेंगर की कोर्ट में पेशी | #SKRNews

नई दिल्ली : सनसनीखेज उन्नाव रेप मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर अब तिहाड़ जेल से तीस हजारी कोर्ट तक का सफर तय करेगा। 17 साल की एक नाबालिग के रेप, गैंगरेप और उसके पिता की हिरासत में मौत से जुड़े चार मामलों की सुनवाई का जिम्मा इसी अदालत को सौंपा गया है। बीजेपी से निष्कासित विधायक को प्रोडक्शन वॉरंट पर सोमवार को यहां संबंधित अदालत के सामने पेश किया गया था, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में शिफ्ट किए जाने का निर्देश दिया

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उन्नाव रेप केस की पीड़िता को इलाज के लिए सोमवार शाम लखनऊ से दिल्ली लाया गया। ट्रैफिक पुलिस ने पीड़िता को एयरपोर्ट से अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस को ग्रीन कॉरिडोर मुहैया कराया, जिसकी मदद से महज 18 मिनट में साढ़े 14 किमी की दूर तय कर ली गई। एंबुलेंस के साथ सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की गाड़ियां भी चल रहीं थीं।

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दिन में उन्हें यह सूचना मिली कि उन्नाव रेप पीड़िता को इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके लखनऊ से दिल्ली लाया जा रहा है। पीड़िता के सुरक्षित व जल्द ट्रांसपोर्टेशन के लिए यह तय किया गया कि एयरपोर्ट से लेकर एम्स ट्रॉमा सेंटर तक के पूरे रूट पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा।

रात करीब 9 बजे पीड़िता को लेकर लखनऊ से दिल्ली पहुंचा विशेष विमान आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर लैंड हुआ और वहां से थिमैया मार्ग की तरफ निकलने वाले एक खास एग्जिट गेट के रास्ते पीड़िता को लिए एंबुलेंस बाहर निकली। साथ में डॉक्टरों की टीम भी थी। एंबुलेंस थिमैया मार्ग से परेड रोड, धौला कुआं और रिंग रोड से होते हुए रात 9:18 बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंच गई। इस दौरान एंबुलेंस के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां चल रही थीं, जो हर पॉइंट पर पहले से तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मूवमेंट की जानकारी देकर अलर्ट करती जा रही है। इस जानकारी के आधार पर रूट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस का स्टाफ भी एंबुलेंस के रास्ते में चल रही दूसरी गाड़ियों को साइड में हटवाकर रूट क्लियर करवाता जा रहा था।
#UnnaoRapeCase
#kuldeepSinghSengar
#AIIMS
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar