उपखण्ड मुख्यालय पर हर्षोउल्लास के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस | #SKRNews

0
5

उपखण्ड मुख्यालय पर हर्षोउल्लास के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस | #SKRNews

बिछीवाड़ा पँचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में समस्त विभागों के कर्मी , जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन व विभिन्न आदिवासी सगठनों ने विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूम – धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विकास अधिकारी हरिप्रसाद बरजोड, ब्लाक शिक्षा अधिकारी अमृतलाल कलाल ,, तहसीलदार योगेश जेन, पूर्व विधायक लालशंकर गठिया ,प्रधान राधा देवी ,समाज सेवी रूपलाल डोडा, नारायण लाल मोडिया ,जीवराज डामोर,नारायण लाल भराड़ा ,रमेश मोदर ,रूप लाल परमार , सूरजमल मनात आदि ने अपने विचार रखेते हुये आदिवासी संस्क्रति,रूढ़ि परम्परा को आबाद रखते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओ की जानकारी दी व शिक्षा के क्षेत्र में जोर देते हुए जागरूक हो यजनाओ का लाभ लेने को कहा नारायण लाल मोडिया ने अपने वक्तव्य में जोहार शब्द से शुरुआत की व बताया कि जोहार शब्द एक उद्द्बोधन है। जिसका अर्थ होता है प्रकृति के साथ जुड़ा हुआ हर जो सबका कल्याण करने पर टिका हुआ है। ,
जोहार उद्बोधन पर तक टिपणी करने से पहले अच्छे से अर्थ समझ ले व अपनी मानसिकता में सुधार करने को कहा सबका कल्याण करने वाले के प्रति अपनी सोच में सुधार करे। रूपलाल डोढ़ा ने भीली गीत दिवाली पर गाने वाला हिडॉ को गाकर आनन्दित किया। वही नारायण लाल भराड़ा ने भी अग्रेजो को भगाने के लिए आदिवासियों द्वारा गया जाने वाला गीत पुरिया चली जजे तारे वाला देश को गाकर उत्चहित किया। जीवराज डामोर ने आदिवासी संस्क्रति परम्परा को जिंदा रखने पर प्रकाश डाला वही मकसिराम फलेजा की टीम ने गेर नृत्य कर कर्यक्रम को मजेदार यादगार बना दिया। तो उपस्थित प्रधान रधा देवी घटिया व लालशंकर घटिया भी गेर नृत्य में शामिल हो आनन्द लिया खास यादगार पल आदिवासियों के आस्था के साथ जुड़ी प्रकृति के इंद्र देवता भी बरसते रहे। बावजूद भी आदिवासी समाज मे इस महान पर्व को मनाने में कमी नही दिखी ,एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान ढोल कुंडी लेजिम की थाप पर हाथो में तीर कमान सर पर गम्सा कमर में गोफन से सज धज नाचते गाते आदिवासी संस्क्रति को जिंदा आबाद रखने का प्रण लिया। साथ ही सविधान में दिए गए हक अधिकारों को प्रप्त करने सँगठित हो कर आवाज उठाने आदि पर चरचा की गई।
#AadiwasiDivas
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar