उपवास का उपहास न उड़ाए राहुल गाँधी
राहुल गांधी उपवास करे या न करे ये उनका फैसला है परन्तु जनता से झूठ बोलने से बचना चाहिए।
बता दें, राहुल ने ये बातें सोमवार को दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर कांग्रेस के एक दिन के उपवास के बाद कहीं जिसमें राहुल के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. कांग्रेस ने सोमवार को पूरे देश में दलितों के खिलाफ हिंसा, बिगड़ते सांप्रदायिक सौहार्द, कथित तौर पर बीजेपी सरकार की दलित विरोधी नीतियों, तमाम घोटालों और संसद नहीं चलने देने के खिलाफ एक दिन के अनशन का आयोजन किया था.
दिल्ली में ये आयोजन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से राजघाट पर किया गया था. जिसमें राहुल गांधी के अलावा अशोक गहलोत, शीला दीक्षित, मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला समेत तमाम नेता मौजूद थे.