एक बार फिर चला नप का डंडा
अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों का जोश देखने को मिला
दुकानदारों के विरोध के बावजूद काटे गए चलान
आज शहर की अतिव्यस्त मार्किट ब्रास मार्किट में अतिकर्मण हटाने पहुंचे नगर परिषद के अधिकारी
मनोज कुमार यादव दुकानदारों के विरोध के बावजूद काटे गए चालान ,चालान
500/- से लेके 5000/- रूपये तक के चालान काटे गए
मनोज ने बताया कि ये अभियान अब रुकेगा नही चाहे लोगो का विरोध कितना भी हो ,सारे शहर में अब बारी बारी से अतिक्रमण हटाने के अभियान का यह शिलशिला रोजाना चलेगा जिससे शहर अतिक्रमण मुक्त होगा ,आज के अतिक्रमण हटाने के दौरान ब्रास मार्किट में लगभग 40, 000/- रूपये के चालान काटे गए है