एसपीओ पर गाड़ी चढ़ाने वाले दो और गौ-तस्कर काबू
पूछताछ में पांच वारदातों का किया खुलासा
घायल एसपीओ अभी तक है कोमा में
तीन दिन पूर्व कोसली के गांव गूगोढ़ के निकट एसपीओ राजेश पर पिकअप गाड़ी चढ़ाकर हत्या का प्रयास करने के मामले में धारूहेड़ा पुलिस ने दो और गो-तस्करों नूंह के गांव फिरोजपुर निवासी इकराम व राहुल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने पांच अन्य वारदातों का भी खुलासा किया है। वहीं एसपीओ राजेश अभी भी कोमा में है। डॉक्टरों की टीम उनका लगातार इलाज कर रही है।
गौरतलब है कि 22 मई की रात दो पिकअप गाड़ी में सवार आधा दर्जन से ज्यादा गौ-तस्कर कोसली में गाय उठाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस की नजर उन पर पड़ गई। पुलिस को देख गौ-तस्कर फरार हो गए थे। पुलिस ने कंट्रोल रूप पर वीटी कराते हुए उनका पीछा किया। इसी बीच सूचना के बाद गांव गूगोढ़ के निकट पुलिस ने पहले ही नाका लगा दिया। रात करीब 12 बजे गौ-तस्करों की पिकअप नाके के पास पहुंची। वहां तैनात एसपीओ राजेश ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने राजेश पर गाड़ी चढ़ा दी थी। पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी और वारदात के मास्टर माइंड करम इलाही को मौके पर ही काबू कर लिया था। बाकी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। पुलिस ने करमइलाही से पूछताछ की तो बाकी आरोपियों के नाम का भी खुलासा हो गया। आरोपियों ने पूछताछ में पांच वारदात कबूल की है। 20 मई की रात को उक्त बदमाशों की नारनौल में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें उनका साथी शेकुल गोली लगने से घायल हो गया था। इसके अलावा भिवाड़ी के चौपांकी में भी उक्त बदमाशों की राजस्थान पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें वह पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री दुग्गल ने कहा कि इस मामले में वांछित सभी आरोपियों की पुलिस तत्परता से तलाश कर रही है तथा जल्द ही अन्य को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com