‘ओडिशा का मोदी’ है सबसे गरीब सांसद | Pratap Chandra Sarangi takes Oath Council of Ministers |
नई दिल्ली: ओडिशा के प्रताप सारंगी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ ली. प्रताप सारंगी को उनकी सादगी के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर प्रताप सारंगी को ओडिशा का मोदी नाम से जाना जाता है. बता दें कि ओडिशा की 21 में से बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. प्रताप सारंगी सबसे पहले तब चर्चा में आए जब 24 मई को सुलगना दास नाम की यूजर ने इनके बारे में ट्वीट करते हुए इन्हें ओडिशा का मोदी बताया. 25 मई को बीजेपी नेता सुनील देवधर ने भी प्रताप सारंगी के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, ”मिलिए बालासोर से बीजेपी के नए सांसद प्रताप चन्द्र सारंगी जी से. एक व्यक्ति जिसके लिए समाजसेवा और परोपकार व्यक्तिगत सुख से बढ़कर है.” इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतार सारंगी छा गए. ओडिशा के नीलगिरि में गरीब परिवार में जन्में 65 साल के प्रताप चंद्र सारंगी अविवाहित हैं, नीलगिरि के फकीर कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली. 2004 और 2009 में नीलगिरि से विधायक भी रहे, 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेडी के रबींद्र जेना से हार गए. 2019 में बीजेपी ने एक बार फिर प्रताप सारंगी पर भरोसा किया और इस बार प्रताप सारंगी ने पार्टी के भरोसे को सही साबित करते हुए बीजेडी के करोड़पति उम्मीदवार रबींद्र जेना को करीब 13 हजार वोटों से मात दे दी
#PratapChandraSarangi
#OdishaModa
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar