ओपन दिल्ली स्टेट स्केटिंग चैंपियनशिप

ओपन दिल्ली स्टेट स्केटिंग चैंपियनशिप

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 12 में बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल के अंदर इंडियन यूथ पावर की तरफ से ओपन दिल्ली स्टेट स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया इस चैंपियनशिप में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी उनको प्रोत्साहित करने के लिए वहां मौजूद रहे इंडियन यूथ पावर संस्था के अध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चैंपियनशिप में दिल्ली के 32 स्कूलों का खेल एकेडमी के 200 बच्चों ने हिस्सा लिया है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रेसिडेंट अवार्डी  शिल्प गुरु गिरिराज प्रसाद , डॉ विनोद बब्बर,  संदीप गुप्ता, एडवोकेट रविंद्र कुमार सिंह,  और डॉ भरत उपस्थित रहे सभी विजेता खिलाड़ियों को उपस्थित अतिथियों के द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र दिए गए सच की रफ्तार की संवाददाता जितेश अनेजा की खास रिपोर्ट

Breaking News

More like this
Related

क्या Lawerence Bishnoi को बुलाऊँ? Salman Khan के सेट पर खुलेआम धमकी | Mumbai Police | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/LmOzDaDATAM क्या Lawerence Bishnoi को बुलाऊँ? Salman Khan के सेट...

शादी में जाना तो न खाना ‘नान, थूक लगाकर बनाते वीडियो हुआ वायरल | Thook Jihad | Police | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/QiECfIo_-1c शादी में जाना तो न खाना ‘नान, थूक लगाकर...