कंप्यूटर बाबा ने दिग्विजय के लिए धुनी रमाई,

कंप्यूटर बाबा ने दिग्विजय के लिए धुनी रमाई,

भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें टक्कर देने के लिए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट दिया. प्रज्ञा सिंह ठाकुर हिन्दुत्व के नाम पर वोट मांग रही हैं. जबकि सैकड़ों साधु भी दिग्विजय सिंह के लिए लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं और प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
यहां की लड़ाई तेरा हिदुत्व बनाम मेरा हिंदुत्व पर आ गई है. आज भोपाल में कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में कंप्यूटर बाबा समेत कई साधु-संतों ने धुनी रमाई. दिग्विजय सिंह बकायदा हवन कर रहे थे तो उन्हीं के सामने कंप्यूटर बाबा और दूसरे साधु-संतों ने भी पूजा पाठ की. दरअसल बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से उम्मीदवार बनाकर हिंदुत्व का कार्ड चला तो दिग्विजय सिंह ने भी हिंदुत्व कार्ड चलने के लिए कंप्यूटर बाबा के शरण में पहुंच गए.
दिग्विजय सिंह के चुनाव प्रचार में जुटे कंप्यूटर बाबा उर्फ नामदेव त्यागी का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ही नर्मदा के असली भक्त हैं. दिग्विजय सिंह के 3300 वर्ग किलोमीटर की नर्मदा यात्रा का जिक्र करते उन्होंने कहा, ‘हम उनके साथ हैं जिन्होंने नर्मदा परिक्रमा की है न कि उनके साथ जिन्होंने जेल यात्रा की है.’ बता दें कि साध्वी प्रज्ञा मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी हैं और कई साल तक जेल में रहीं है. वह अभी जमानत पर बाहर हैं.
#ComputerBaba
#DigvijaySingh
#Election2019
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related