करवाचौथ की माहा पूजा
पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी महिला जागृति संघ दिल्ली व्दारा सुहागिनों के महापर्व करवाचौथ (पति दिवस) की कथा का सामूहिक आयोजन किया गया। सनातन भारतीय परंपरा में सुहागिन महिलाओं के इस महापर्व का बहुत महत्व है। इसी परंपरा को कायम रखते हुए इस महापर्व की कथा-श्रवण एवं थाली-बटावन का एक भव्य कार्यक्रम दशहरा मैदान जनकपुरी में आयोजित किया गया था। करवा-चौथ महापर्व में इस साल राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी एवं असम की प्रथम महिला श्रीमती प्रेममुखी जी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगी। जबकि दक्षिणी दिल्ली की महापौर श्रीमती कंवलजीत सहरावत, श्रीमती स्वाति प्रवेश वर्मा, श्रीमती गरिमा भटनागर (आईपीएस) एवं चेयरपर्सन पश्चिमी जोन श्रीमती सरिता जिंदल विशिष्ट अतिथि होंगी। गत वर्षों की तरह इस बार भी प्रो.जगदीश मुखी (असम के नवनियुक्त राज्यपाल) भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति को प्रगाढ़ करने वाली सांस्कृतिक एवं धार्मिक प्रस्तुतियों भी की गई।