Pakistan To Release Wing Commander Abhinandan Tomorrow | कल पाकिस्तान से घर आएंगे विंग कमांडर अभिनन्दन।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भारत के खिलाफ आगे कोई लड़ाई नहीं चाहते हैं और इसके लिए कल पीएम नरेंद्र मोदी से भी बात करने की कोशिश की है. हम कोशिश कर रहे हैं, उसे कमजोरी न समझा जाए. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अपना भाषण ख़त्म करते हुए बोले और अपनी संसद में ऐलान किया कि वे शांति चाहते हैं और भारतीय पायलट को कल रिहा कर देंगे.
यहाँ हिंदुस्तान में भारतीय पायलट अभिनंदन की रिहाई की खबर पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया, अभी प्रैक्टिस थी, अब रियल करना है.
#WingCommanderAbhinandan
#ServiceCode27981
#PulwamaAttack
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar