कस्टम के नाम पर लगा रहे है लाखो का चुना
नई दिल्ली : महेश कुमार : फेसबुक और व्हाट्सएप्प चलाने वाले अब सावधान हो जायें क्योंकि भारत में एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है जो की फेसबुक और व्हाट्सएप्प यूज़ करने वालों को अपना शिकार बनाता है ओर लगाते है लाखो का चुना।
फेसबुक और व्हाट्सएप्प यूज़ करने वाले भारतीय लड़के, लड़कियों व बुजुर्गो से पहले विदेशी लड़कियों व् लड़के दोस्ती करते है फिर उनके साथ प्यार का झूटा खेल खेला जाता है और ये सिलसिला कई महीनों तक चलता है ताकि शिकार को किसी भी प्रकार से उनपर शक न हो।
कई महीनों तक चल रहे प्यार के झुटे खेल में जब इन विदेशी लड़कियों और लड़कों को लगता है की उनका शिकार पूरी तरह से उनके काबू में है तब ये शुरू करते है अपना जानलेवा खेल।
ये लोग बाहर से प्यार के गिफ्ट के तौर पर कुछ सामान भेजने को कहते है इनके गिफ्ट होते है कुछ महंगे और ब्रांडेड मोबाईल फ़ोन , लैपटॉप, हीरे की ज्वेलरी , गोल्ड वॉचेस व् अन्ये सामान ये बाहर से भेजने का कहते है और 2 दिन बाद कस्टम के नाम पर फ़ोन आता है की आप के दोस्त ने आपके लिए बाहर विदेश से कुछ गिफ्ट भेजे हैं ओर ये सामान कस्टम ने पकड़ लिया है क्योंकि इस सामान पर कस्टम ड्यूटी जमा नहीं की गई है और फिर सामान छोड़ने के लिए मांगे जाते है मोटी रकम ये रकम कुछ भी हो सकते है 10 हजार से लेकर 2 लाख तक। यहाँ पर लोगों को लगता है की लाखों का सामान उनके फ्रेंड न भेजा है अगर वो उस सामान पर कुछ हजार कस्टम ड्यूटी भर देता है तो क्या हर्ज है, आखिर गिफ्ट भी तो इतना महँगा है और फिर वो कस्टम अफसर की बातों में आकर उनके अकाउंट में उनके द्वारा बताई गए रकम जमा करवा देते है और जब वो लोग एयरपोर्ट के कस्टम ऑफिस में जाते है तो पता चलता है की न तो यहाँ पर कोई भी उनका सामान आया ही नहीं था और उनको प्यार में धोखा देकर कस्टम के नाम पर बेवकूफ बनाया गया है बाद में पता चलता है की वो सब नंबर जिनसे कस्टम अधिकारी बनकर फ़ोन किये गए थे वो सब नंबर जाली थे और तब तक उनको लाखो का चूना लगा चुके होते है इस गिरोह में कुछ भारतीय और कुछ विदेशी लोग भी शामिल है क्योंकि जिस मोबाईल नंबर से प्यार का खेल खेला जाता है ये नंबर विदेशो के होते है और जो लोग नकली कस्टम के नाम पर फ़ोन करते है ये लोग भारतीय होते है व् उनके नंबर भी भारतीय मोबाइल नो होते है.
कस्टम अधिकारियो का क्या कहना है
कस्टम अधिकारियो का कहना है की लगभग हजारो कॉल हर महीने उनके पास इस प्रकार के फ्रॉड की आती है जिसमे हर उम्र के लोगे होते है यह तक की ये लोगे बुजुर्गे लोगो को भी नहीं छोड़ते है जो भी इनके प्यार के चक्कर में पड़ गया उसको ये लोगे हर हालत में चुना लगा देते है