कही आपके साथ बड़े ब्रांड के नाम पर धोखा तो नहीं हुआ ?

कही आपके साथ बड़े ब्रांड के नाम पर धोखा तो नहीं हुआ ?

दोस्तों धोखा देने वाले लोग अपने आप को समय-समय पर अपडेट करते रहते हैं और साथ ही लोगों को नए नए तरीकों से बेवकूफ बनाने के तरीके भी ढूंढते रहते हैं। ऐसे ही कुछ देखने को मिला जब एक छत्तीसगढ़ की वीडियो हमें मिली इस वीडियो में जैसे कि साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक गाड़ी को पुलिस वालों ने रोका हुआ है तथा उस गाड़ी के अंदर पलंग पर बिछाने वाले गद्दे और वो भी ब्रांडेड गद्दे भरे हुए हैं वासे तो पलंग के गद्दों में फोम , रुई, होती है व् अच्छे बड़े ब्रांड इन गद्दों को स्प्रिंग के जरिए भी बनाते हैं परंतु जब इन गद्दों को खोल कर देखा गया तो इनके अंदर ना तो रुई और ना ही फॉर्म और ना ही स्प्रिंग निकली बल्कि इनमे भरा हुआ था थर्माकोल बिल्कुल सही सुना आपने जैसा किया वीडियो में दे सकते हैं गद्दों के नाम पर केवल थर्माकोल से भरा हुआ गद्दा बेचते है ये लोग इनको बड़े बड़े ब्रांडों के नाम से बेचा जा रहा था। इन गद्दों को यह लोग ₹1500 से ₹2000 में लोगों को बेचते है जबकि इन गद्दों की लगत लगभग ₹100 से ₹150 के आसपास में रही होगी। और जब तक लोगो को पता चलता है ये लोग कहा गायब हो जाते है इसका पता भी नहीं चलता तो दोस्तों इसलिए आप भी सावधान हो जाएं और जब भी गद्दा खरीदें अच्छी तरह से देखकर खरीदें बड़े ब्रैंड के नाम पर आपके साथ भी धोखा ना हो जाये |

#FakeBrand
#SKRNews

For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related