कांग्रेस ने अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किये, अमित शाह

कांग्रेस ने अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किये, अमित शाह

मेरी नजर में गोवा चुनाव दो पार्टियों के बीच चुनाव नहीं बल्कि यह चुनाव स्थिरता विकास के लिए है। गोवा की जनता को ट्रांसपेरेंसी एवं करप्शन के बीच में चुनाव करना है
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में देश तरक्की की नई उंचाईयों को प्राप्त कर रहा है। विश्व भर में हमारे प्रधानमंत्री जी का अभूतपूर्व स्वागत होता है, यह सम्मान देश के 125 करोड़ देशवासियों का सम्मान है:
आजादी के 70 सालों बाद भी देश के करोड़ों गरीब लोगों के पास अपना एक बैंक अकाउंट तक नहीं था, केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में भाजपा की सरकार के सत्ता में आने के एक साल के अंदर ही 20 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक अकाउंट ओपन कर उन्हें देश के अर्थतंत्र की मुख्य धारा से जोड़ा गया: यदि गोवा में भाजपा की सरकार बनती है तो राज्य में स्थिरता एवं विकास आयेगा लेकिन यदि कांग्रेस एंड कंपनी की सरकार बनती है तो हर तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार होगा:

यदि गोवा को विकास के क्षेत्र में आगे ले कर जाना है, गोवा को एक मॉडल स्टेट बनाना है तो इस बार गोवा की जनता भाजपा को साधारण बहुमत नहीं, दोतिहाई बहुमत से सरकार बनाने का मौक़ा दे, हम गोवा को एक मॉडल स्टेट बनाकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगें:

कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं, जहां कांग्रेस है, वहां करप्शन है और जहां भारतीय जनता पार्टी है वहां विकासयही दोनों पार्टियों का चरित्र हैगोवा के युवाओं के रोजगार का मुख्य साधन माइनिंग इंडस्ट्री है जिसे ख़त्म करने का पाप कांग्रेस ने किया। कांग्रेस के नेता जब गोवा की जनता से वोट मांगने आयें तो राज्य की जनता उनसे अरबोंखरबों की माइनिंग करप्शन के पाप पर जवाब जरूर मांगे:
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक ईच्छाशक्ति और सेना के वीर जवानों के शौर्य के फलस्वरूप पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया किया गयायह परिचय है मोदी सरकार का:

वीर जवानों की शहादत को खून की दलाली की संज्ञा देने वाले राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए, वीर जवानों की शहादत खून की दलाली का मुद्दा नहीं है, हमारी बोफोर्स वाली आदत नहीं है, अगस्टा वेस्टलैंड और स्कॉर्पियन सबमरीन वाली आदत नहीं है, राहुल जी, सेना की शहादत को दलाली का नाम देकर उनकी वीरता को कलंकित मत कीजिये:
कांग्रेस एंड कंपनी ने यूपीए के 10 वर्षों में अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किये जबकि मोदी सरकार के ढ़ाई वर्षों में हमारे विरोधी भी हमपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा पाए हैं:

यूपी की अखिलेश सरकार के पांच साल में करप्शन के जरिये अरबोंखरबों के घोटाले किये, लॉ एंड ऑर्डर पूरा चरमरा गया है, हर गरीब की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, महिलायें सुरक्षित नहीं हैं, इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कुछ नहीं है, किसान बदहाल है:

अखिलेश जी को लगता है कि उनके फैमिली ड्रामे से उत्तर प्रदेश की जनता उनके काले कारनामों को भूल जायेगी, मैं अखिलेश जी को आज यहाँ से कहना चाहता हूँ कि अखिलेश जी, फैमिली ड्रामे से जमीन कब्जा, गुंडा माफिया, भ्रष्टाचार, माइनिंग का भ्रष्टाचार छिपने वाला नहीं है

डिमोनेटाईजेशन (नोटबंदी) का फैसला आने वाले दिनों में देश को एक शुद्ध पारदर्शी अर्थतंत्र देने वाला है, इसमें कोई संशय नहीं है:

गोवा की भाजपा सरकार ने विकास के कई काम किये हैं। लाडली लक्ष्मी योजना और गृह आधार योजनावुमन इम्पावरमेंट की इससे अच्छी योजना नहीं हो सकती

Breaking News

More like this
Related

Amanatullah का बेटा खुले-आम उड़ा रहा है कानून की धज्जियां, Police ने निकाल दी हेकड़ी | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/sT_kWf3V1Lc Amanatullah का बेटा खुले-आम उड़ा रहा है कानून की...

Arvind Kejriwal से Neha Singh Rathore ने पूछा, दिल्ली में का बा | Delhi Election | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/ZHUI0J6lT9I Arvind Kejriwal से Neha Singh Rathore ने पूछा, दिल्ली...