किड्जी उत्तम नगर प्ले स्कूल का छठा वार्षिक उत्सव मनाया।
नई दिल्ली – किड्जी स्कूल उत्तम नगर द्वारा छठा वार्षिक उत्सव का आयोजन नई दिल्ली के जनकपुरी दिल्ली हाट में किया गया. इस दौरान स्कूल के 250 से भी अधिक बच्चों ने इस रंगारंग वार्षिक उत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लिया. तथा इस अवसर पर बच्चों के अभिवभावकों ने भी काफी संख्यां में उपस्थित हुए. वहीँ स्कूल के निर्देशक श्री मुकुल जैन ने अपने स्कूल के विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की किड्जी स्कूल में पड़ने वाले बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए समय समय पर तरह तरह के कार्येक्रम आयोजित किये जाते है जिसे हम बच्चों के अंदर छुपे हुए टैलेंट को भी देख सके कि वह किस चीज में अपने आप को आगे ले जा सकते हैं मैं सभी बच्चों के पेरेंट्स को धन्यवाद करता हूं जिन्होंने यहां पहुंचकर सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया इस एनुअल डे को अपनी तालियों के साथ समापन किया, तथा वही इस कार्येक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अपूर्व वर्मा उपस्तित हुए और इस अवसर पर उन्होंने कहा की किड्जी स्कूल दूसरे स्कूलों से काफी ज्यादा हटकर है क्युकी इसमें बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए काफी प्रोस्ताहित किया जाता है जिससे हम बच्चों को एजुकेशन के साथ-साथ फिजिकल भी स्ट्रांग कम बना सके.
#kidzee
#UttamNagar
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar