किसानो पर Police का ताबड़तोड़ Action, Bhagwant Mann को सिखाएंगे किसान सबक | Farmer protest | Sach Ki Raftar
पंजाब के मोहाली में बीते बुधवार (19 मार्च) को भगवंत मान सरकार के इशारे पर किसान नेताओ को हिरासत में ले लिया गया. शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के अस्थायी कैंप और टेंट पर बुलडोज़रर चला दिया गया। अब सवाल ये उठता है की किसानो के साथ ऐसा क्यों किया गया जबकि कल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों और केंद्र की बैठक के बाद जानकारी दी थी कि यह मीटिंग अच्छे माहौल में हुई. केंद्रीय मंत्री ने बताया था कि किसानों के साथ सकारात्मक चर्चा हुई है. बात आगे भी जारी रहेगी और अगली मीटिंग 4 मई को होगी. परन्तु फिर भी किसानो को क्यों हिरासत में लिया गया ? क्यों किसानो के टेंटो पर बुलडोज़र चला दिया गया। वैसे आजकल केजरीवाल बुलडोज़र की कार्यवाही को आम आदमी पार्टी और भगवंत मान सरकार की उपलब्धि बताते है।
वहीं दूसर और भगवंत मान के मंत्री चीमा ने पंजाब सरकार का बचाओ करते हुए कहा की, “जब व्यापारी व्यापार करेंगे तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और वे नशे से दूर रहेंगे. आज की कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि हम चाहते हैं कि पंजाब के युवाओं को रोजगार मिले. हम शंभू और खनौरी बॉर्डर खोलना चाहते हैं. किसानों की मांगें केंद्र सरकार के खिलाफ हैं और उन्हें दिल्ली या कहीं और विरोध प्रदर्शन करना चाहिए लेकिन पंजाब की सड़कें बंद नहीं करनी चाहिए.” मतलब साफ़ है जो भगवंत मान कल तक किसानो से ये कहते थे की मुझे वोट तो में तुम्हें MSP दिलवाऊंगा .
#ArvindKejriwal #bhagwantmann #farmerprotest #RajeshAggarwal #BhartiyeKisanUnionlokshakti #KisanAndolan #aap #bjp #SinghuBoarder #Police #punjab #khalistan #terrorist #viralvideo #dharmveerjarwal #socialmedia #sachkiraftar