केजरीवाल ने अंकित सक्सेना के परिवार से मुलाकात की

केजरीवाल ने अंकित सक्सेना के परिवार से मुलाकात की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंकित सक्सेना के परिवार से मुलाकात की, कानूनी और चिकित्सा सहायता का आश्वासन दिया.  केजरीवाल नहीं परिवार को हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया  एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अंकित के परिवार के सदस्यों के साथ भेंट के दौरान इस भयावह घटना पर दुख प्रकट किया. प्रवक्ता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने अपराधियों को सजा दिलाने के लिए सभी कानूनी सहायता उपलब्ध कराने और अंकित की मां का इलाज अच्छे से कराने का वादा किया है.’ अंकित की कथित प्रेमिका का परिवार उसके साथ उसके प्रेम संबंधों के विरुद्ध था क्योंकि दोनों अलग अलग समुदाय के थे. अंकित की हत्या के मामले में उसकी प्रेमिका के पिता, मां और एक अन्य रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया है. लड़की के नाबालिग भाई को भी पकड़ा गया है.

Breaking News

More like this
Related