कौन जिम्मेदार है दिल्ली के हालात ख़राब करने का ?

कौन जिम्मेदार है दिल्ली के हालात ख़राब करने का ?

नई दिल्ली: दोस्तों यह जो दृश्य आप लोग वीडियो में देख रहे हैं आपको ऐसा लग रहा होगा जैसे कि यह वीडियो जम्मू या कश्मीर से आई हुई है क्युकी इस तरह की वीडियो जिसमे आम लोग और पुलिस की झड़प होती है वो अधिकतर जम्मू या कश्मीर से आती है परंतु दोस्तों आपका यहां बता दें कि यह वीडियो न तो जम्मू की है और न ही कश्मीर की यह वीडियो देश की राजधानी दिल्ली की है बिल्कुल सही सुना आपने दरसल में शनिवार को दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया के स्क्रैप मार्केट में शनिवार को सील करने पहुंची एमसीडी की टीम और सुरक्षाबलों की की भीड़ से हिंसक झड़प हो गई। करीब 400-500 लोगों की भीड़ ने जमकर पत्थर फेंके तो पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने भी खूब लाठियां चलाईं। जो जहां नजर दिखा, उसे लाठियों और राइफलों के बट से मारा गया। जवानों ने भी पत्थर फेंके। इस पूरे मामले में करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं। आईटीबीपी के पांच जवानों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। एक महिला एसीपी को कमर में गंभीर चोट लगी है।
चुनावी सरगर्मी के बीच हुई इस घटना पर राजनीति गरमा गई। AAP हो या बीजेपी या फिर कांग्रेस, सभी एकदूसरे को जिम्मेदार ठहराने लगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में कहा कि अगर दिल्ली पूर्ण राज्य होती तो हम 24 घंटे में सीलिंग रुकवा देते। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मोदी जी! आपकी पुलिस दिल्ली में जलियांवाला बाग जैसा नृशंस कांड क्यों कर रही है/ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि सीलिंग का नोटिस DPCC ने निकाला है, जो दिल्ली सरकार का विभाग है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने लाठीचार्ज के लिए केंद्र और एमसीडी की मिलीभगत को जिम्मेदार ठहराया।
मायापुरी में भीड़ ने जमकर पथराव किया, जिससे वहां खड़ी दर्जनों कारों को नुकसान पहुंचा, शीशे चकनाचूर हो गए।• मायापुरी में कबाड़ के कारोबार से जहरीली हवाएं, रसायन और तेल निकलते हैं, जो आसपास के इलाकों में प्रदूषण की बड़ी वजह हैं। • यहां प्रदूषण फैलाने वाले कारखानों को बंद करने का एनजीटी का आदेश कई साल पुराना है, लेकिन बरसों तक किसी ने सुध नहीं ली।• एनजीटी 2015 में यहां प्रदूषण फैलाने को हत्या के बराबर कह चुका है, अफसरों को जेल भेजने की धमकी तक दी जा चुकी है।• फैसले पर अमल के लिए 2018 में स्पेशल टास्क फोर्स बनाई गई, जिसके बाद अब नोटिस देकर सीलिंग की कार्रवाई शुरू की गई है।• सीलिंग की शुरुआत इंडस्ट्रियल एरिया के ई-ब्लॉक मंदिर के पास मार्केट से हुई। यहां अभी 6 दुकानें ही सील हुई थीं कि करीब 400-500 की संख्या में लोग एक चौक पर इकट्ठा हो गए।• पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन वे उठने को तैयार नहीं हुए। सुरक्षाबलों ने जबरन उठाया, तभी भीड़ में से किसी ने जवानों पर पत्थर फेंक दिया।• इसके बाद लोगों ने पत्थरों से हमला शुरू कर दिया। ट्रॉली में भरकर लाए गए पत्थर फेंकने लगे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज करके और उलटे पत्थर फेंककर लोगों को भगाया।
#MayapuriSealing
#SealingInDelhi
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related

क्या Lawerence Bishnoi को बुलाऊँ? Salman Khan के सेट पर खुलेआम धमकी | Mumbai Police | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/LmOzDaDATAM क्या Lawerence Bishnoi को बुलाऊँ? Salman Khan के सेट...

शादी में जाना तो न खाना ‘नान, थूक लगाकर बनाते वीडियो हुआ वायरल | Thook Jihad | Police | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/QiECfIo_-1c शादी में जाना तो न खाना ‘नान, थूक लगाकर...