कौन सच्चा कौन झूठा, दिल्ली की जनता परेशान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक ओर अपनी सारी कैबिनेट के साथ उपराज्यपाल निवास में धरने पर बैठे हैं तो दूसरी तरफ उनके सारे विधायक मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिस जनता ने इन्हें वोट देकर अपना नेता चुना है वे एसी कमरों में बैठकर धरना दे रहे हैं. एसी कमरों में बैठकर ये नेता दिल्ली की जमीनी हकीकत से काफी दूर हैं. नहीं होता यकीन तो खुद मंत्री गोपाल राय की विधानसभा का हाल जान लीजिए. गोपाल राय के विधानसभा क्षेत्र बाबरपुर में पानी की भारी किल्लत है.
आम आदमी पार्टी के लिए ये वही मोड़ है, जहां से इसकी सियासत शुरु होती है. सीएम रहते हुए केजरीवाल जो इस बार एलजी हाउस में धरने पर बैठे हैं, उसे उन्हीं तेवरों की वापसी कहा जा रहा है, जिसके साथ वो राजनीति में दिल्ली की सत्ता में आए. दिलचस्प ये है, कि सत्ता के तीन साल मे ये तेवर पहली बार दिख रहा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते 3 दिन से उपराज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ धरना दे रहे हैं, अब इस लड़ाई को आम आदमी पार्टी ने बड़ा रूप देने की ठान ली है. पार्टी ने बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ उनके निवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और अब उनकी योजना प्रधानमंत्री ऑफिस (पीएमओ) का घेराव करने की है.
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए. आप सांसद संजय सिंह ने ऐलान किया कि जब तक एलजी अनिल बैजल दिल्ली में जारी संवैधानिक संकट को हल नहीं करते हैं तब तक पार्टी का आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा.
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com