क्या एक और पुलवामा की तैयारी कर रहे है आतंकी ???
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर एक सैंट्रो कार में धमाके से अफरा-तफरी मच गई. बनिहाल के पास जब सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था उसी वक्त एक कार में धमाका हुआ. काफिले में शामिल एक बस को मामूली नुकसान पहुंचा है. प्राथमिक जांच के मुताबिक, धमाके की वजह सिलेंडर फटना है.
सूत्रों के मुताबिक, सैंट्रो कार ने सीआरपीएफ की गाड़ी को टक्कर मारी थी और धमाका हुआ. कार सीआरपीएफ के काफिले के साथ चल रही थी. ध्यान रहे कि सुरक्षाबलों के काफिले के साथ किसी आम नागरिक के कार ले जाने की अनुमति नहीं है. पुलवामा हमले के बाद जारी हुई एसओपी के मुताबिक सुरक्षा बलों की मूवमेंट के दौरान किसी आम वाहन का हाईवे पर चलना वर्जित किया गया था.
जम्मू पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सेंट्रो कार में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ और गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी है.
गौरतलब है कि बीते 14 फरवरी को पुलवामा में जोरदार धमाका हुआ था. आरडीएक्स से भरी कार को सीआरपीएफ के काफिले से टकरा गई थी. इस आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद गृहमंत्रालय ने एक गाइडलाइन जारी की थी. इसके तहत जब भी सुरक्षाबलों का काफिला हाइवे से गुजरेगा, तब आवाजाही रोक दी जाएगी.
अब ऐसे में सवाल उठता है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी बनिहाल टनल के पास सीआरपीएफ के काफिले को कार ने कैसे टक्कर मारी? फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और मामले की जांच की जा रही है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि ड्राइवर कहां गया. अगर कार में आग लगी तो क्या वह भागने में सफल रहा या साजिशन कार में धमाका कराया गया.
#PulwamaAttack
#BanihalAttack
#Jammu&Kashmir
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar