क्या ऐसे होगा देश का विकास ???
राजस्थान में चनावी दौर शुरू हो गया है चुनाव कोई भी पार्टी जीते पर क्या यहाँ के ग्रामीणों को बुनियादी जरूरते पूरी हो पाएंगी। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी सरकार बुनियादी जरूरते पूरी नहीं कर पाए है। राजस्थान के कपासन विधानसभा क्षेत्र के भूपालसागर तहसील में पारी ग्राम पंचायत के ग्राम बलाना का खेड़ा(पारी का खेड़ा) में कीचड़ और गंदगी से लोग परेशान है गांव के मुख्य रास्ते मे गंदा पानी भरा रहता है जिसकी वजह से काफी गन्दी के साथ साथ बीमारिया भी फ़ैल रही है जिसके कारण सभी ग्रामीण परेशान है। गांव के कर्ता धर्ता यानि सरपंच, प्रधान, व् विधायक को कई बार कहने पर भी कोई सुधार नही हुआ है गामीणो का कहना है की पिछले 5 साल में गांव में एक भी काम नही करवाया गया। अब आप ही बताइये की देश के गांव का ये हाल होगा तो देश कैसे तरक्की करेगा और क्या मतलब था मोदी जी के नारे का सबका साथ सबका विकास कहा है विकास ? चुनाव कोई भी पार्टी जीते पर क्या देश के गांव का विकास होगा ?
#Rajasthan
#Gaon
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like The Lallantop on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow The Lallantop on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar