क्या कश्मीरियों से मारपीट एक बड़ी साजिश है ???

2 Kashmiri Youngsters Beaten Up In UP’s Lucknow | क्या कश्मीरियों से मारपीट एक बड़ी साजिश है ???

दोस्तों जब से पुलवामा अटैक हुआ है हिंदुस्तान के कुछ जाहिल लोगों ने कश्मीरी लोगों को जैसे अपना सबसे बड़ा दुश्मन मान लिया है पुलवामा हमले के बाद पूरे हिंदुस्तान में लगभग सभी राज्यों के अंदर कश्मीरी लोगों के साथ मारपीट की गई कश्मीरी विद्यार्थियों को पीटा गया यहां तक कि उनको कॉलेजों में घुसने तक पर बैन कर दिया गया कश्मीर के वह लोग जो कश्मीर से शोल , ड्राइव फूड्स, व अन्य सामान लाकर भारत के अलग अलग अलग राज्यों में बेचने जाते थे उन लोगों तक को पीटा जाता है कश्मीरी आदमी अपने ही देश में अपने आप को बचाने के लिए छुप-छुपकर घूमने लगे। यहां तक की कश्मीर के लोग अपने आप को कश्मीरी कहना ही बंद कर दिया।
हिंदुस्तान में कश्मीरियों के लिए जैसे सीरिया जैसे हालत हो गए है यहाँ तक की हमारे देश के गृह मंत्रालय ने ये आदेश भी जारी किया था की ये सुनिश्चित किया जाये की किसी भी कश्मीरी पर हमला न हो परन्तु हालत क्या है वो शायद मुझे बताने की जरूरत नहीं है। खेर फ़िलहाल एक ताजा मामला लखनऊ से आया है ये मामला हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज पुल का है कश्मीरी डॉयफ्रूट बेचने वालो कारोबारियों की कुछ लोगो ने पिटाई करना शुरू कर दिया और वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी। बताया जा रहा है कि वो आदमी यहां कई साल से दुकान लगा रहा था. जिन गुंडों ने कश्मीरी कारोबारी की पिटाई की उनका कहना था कि पत्थरबाजों को यहां रहने का कोई अधिकार नहीं. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है.कश्मीर के बुरे हालातों के वजह से लखनऊ के हसनगंज थानाक्षेत्र के डालीगंज पुल पर कुछ कश्मीरी युवक कई सालों से ड्राई फ्रूट बेचने का काम करते हैं. बजरंग सोनकर के साथ आए लोगों ने इन युवकों को डंडो से बुरी तरह बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा जैसा की वीडियो में देखा भी जा सकता है।
दोस्तों आज मेरा सवाल ये है की क्या एक आदमी के गलत होने से या एक आदमी के आतंकवादी बनाने से क्या एक पूरी कोम आतंकवादी हो जाती है ? क्या किसी एक धर्म के लोगो को अपना निशाना बनाकर उनके लिए बत -से – बतर माहौल बनाना और उनको आतंकवादी घोसित कर देना क्या सही है ? क्या किसी को इतना मजबूर कर देना की वो न चाहकर भी गलत रास्ते पर चले तो क्या उसके दोषी हम नहीं हुए। अगर ऐसा माहौल आपके लिए बना दिया जाये या जो हालत आज कश्मीरी भाइयो की लिए बना दिए गए है तो आप क्या करेंगे , दोस्तों ये सोचने का वक्त है कुछ जाहिल लोग देश का माहौल ख़राब करना चाहते है तो ऐसे लोगो से बच कर रहे और देश विरोधी और धर्म विरोधी वीडियो को वायरल न करे।
#Kashmiri
#PulwamaAttack
#KashmiriBeaten
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related

क्या Lawerence Bishnoi को बुलाऊँ? Salman Khan के सेट पर खुलेआम धमकी | Mumbai Police | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/LmOzDaDATAM क्या Lawerence Bishnoi को बुलाऊँ? Salman Khan के सेट...

शादी में जाना तो न खाना ‘नान, थूक लगाकर बनाते वीडियो हुआ वायरल | Thook Jihad | Police | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/QiECfIo_-1c शादी में जाना तो न खाना ‘नान, थूक लगाकर...