क्या कहा मंत्री पियूष गोयल ने सरकार के बारे में |
वाराणसी। सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के मद्देनजर वाराणसी में केंद्रीय मंत्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है और इसी क्रम में वाराणसी के मलदहिया स्थित लाजपत नगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्र सरकार के 5 वर्षों की उपलब्धियों को गिनवाते हुए नुक्क्ड़ सभा को सम्बोधित किया। 26 / 11 हमले को लेकर अभिनेता रितेश देशमुख के बयान पर पलटवार करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि रितेश देशमुख वहां दूसरे दिन पहुंचे और मैं स्वीकार करता हूं कि वह वहां गए थे लेकिन एक फिल्म प्रोडूसर के साथ जिनके पिता चीफ मिनिस्टर है। जहां किसी को जाने की परमिशन नही था। एक फ़िल्म प्रड्यूसर को लेकर जाना , क्या मनसा थी वह 2013 में फ़िल्म बनाकर देख ली।सीएम ने यह काम किया था इस लिए उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा था। हम राजनैतिक विपक्ष के नेताओं को जाने को नही मिलता और ऐसे में प्रड्यूसर को लेकर कैसे जाने को मिला। अगर फ़िल्म प्रड्यूसर उस स्थान पर घूमने लग जाए तो सबूत खराब हो सकता है। देश की जनता समझती है कि शोक के समय प्रड्यूसर को ले जाकर सिक्योरिटी का काम खराब करने का नही होता।।
#PiyushGoyal
#BJP
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar