क्या चाहते है दिल्ली के ऑटो चालक ?

क्या चाहते है दिल्ली के ऑटो चालक ?

आम आदमी पार्टी से पश्चिमी दिल्ली के प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जी हां बता दे की आज दिल्ली की ऑटो यूनियन चालको ने भी बलबीर सिंह जाखड़ को अपना समर्थन दिया और उनको जिताने की मांग की। पिछले कुछ महीनों से देखा जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन, ऑटो चालको को परेशान कर रही है और इस समस्या को सुलझाने के लिए ना तो कोई कांग्रेस पार्टी और ना ही कोई बीजेपी पार्टी का नेता सामने आया है ।
ऑटो चालकों को लगता है कि ऐसे वक्त में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उनकी मदद कर सकती है इसलिए वो अपना समर्थन आप पार्टी को दे रहे हैं।

#AutoUnion
#AAP
#BalbirSinghJhakhad
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related