क्या मांग है आंगनवाड़ी महिला कर्मचारियों की ?
आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी ने की गर्मी की छुट्टी की मांग राजेश सक्सैना अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन वजीरगंज में मुक्ता जौहरी के आवास पर हुई बैठक में सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं ने जनपद सोनभद्र की तरह जनपद बदायूं में भी जून की छुट्टी की मांग की . जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि अन्य जनपद की तरह बदायूं में भी 28 तारीख के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा बदायूं में भी छुट्टी स्वीकृत कराई जाएगी . नगर अध्यक्ष मुक्ता जौहरी ने कहा इस शासन को समझना चाहिए कि प्राइमरी स्कूलों में जून की छुट्टी होती है लेकिन आंगनवाड़ी केंद्रों पर 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चे आते हैं जो कि भीषण गर्मी में बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में गर्मी की छुट्टी बहुत जरूरी है इस मौके पर अनिता राज बाला विनीता शर्मा शशीकांत अंजू तारावती मुकेश कुमारी कल्पना शर्मा सीमा रानी बीना श्रीवास्तव के शरबती रेखा अंगूरी देवी आदि ने विचार व्यक्त किए विशेष सहयोग अरविंद सक्सैना कुलदीप सक्सेना का रहा .
#Aaganwadi
#SKRNews
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar