क्या रेलवे ALP का एग्जाम न देने के कारण जान दी इस लड़के ने ?

क्या रेलवे ALP का एग्जाम न देने के कारण जान दी इस लड़के ने ?

आज सोशल मीडिआ इतना खतरनाक हो चूका है जिसकी कोई हद नहीं रह गए है हर सच्ची झूटी वीडियो या फोटो की साथ कोई भी कहानी लिखो और डाल दो सोशल मीडिया पर क्योकि हमारे यहाँ बेवकुफो की कमी तो है ही नहीं बिना सोचे समझे जाने बिना फैलाने लगते है झूट, झूट, और झूट ऐसा ही कुछ मामला सामने आया जिसमे एक लड़का ट्रैन के आगे कूद कर आत्म हत्या कर रहा था और इस वीडियो के साथ मैसेज चल रहा थे ( रेलवे ALP bhopal ट्रेन 7 घन्टे लेट होने के कारण पेपर छुट जाने पर लड़के ने दी जान। इसका जवाब किसी के पास नही है मुझे पता है एक ओर बेरोजगार ने आत्महत्या की गलती किसकी है रेल्वे की या सरकार की या उस लड़के की ) (रेलवे ALP Bhopal ट्रेन 7 घन्टे लेट होने पर पेपर छुट जाने के कारण लड़के ने दी जान…दोस्तो जिन्दगी कुदरत का हमे दिया गया नायाब तोहफा है…इस तरह किसी दबाव मे उसे व्यर्थ ना करे…हम लड़ेगें साथ मिलकर लड़ेगें इन भ्रष्टाचारियो से जिसकए आपकी जरुरत पढ़ेगी…मेरी आपसे गुजारिस है आपके उपर कितना भी कोई भी मानसिक दबाव क्यो ना हो हार ना माने…!!!) अब क्या हे ये सारा मामला हम आपको बताते है असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) यानी रेलगाड़ी चलाने वाले सहायक ड्राइवरों की भर्ती परीक्षा 9 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाली है. ये मामला तब और हाईलाइट हुआ जब इस एग्जाम के सेंटर बहुत दूर-दूर पड़े. रेलवे को जमके कोसा गया. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़ा है. तीन-चार और लोग भी यहां खड़े हैं. ट्रेन के हॉर्न की आवाज आ रही है. फिर जैसे ही ट्रेन आती है, यह लड़का क्रॉसिंग पार कर पटरी पर चला जाता है और ट्रेन से कट जाता है. पर क्या सच में ये मामला रेलवे परीक्षा से जुड़ा हुआ था तो सुनिए इस वीडियो के बारे में सर्च करने पर पता चला कि यह गुजरात के मोरबी जिले के वांकानेर का है 15 अगस्त को विपिन मोहनभाई पटेल नाम के एक युवक ने खुदकुशी की थी. वो नवसारी के चिखली गांव का रहने वाला था विपिन यहां मछुआरों के साथ मजदूरी का काम करता था. उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है. कुछ दिन से काम न मिलने की वजह से वो परेशान था. उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. उसके परिजनों ने भी आर्थिक तंगी के चलते खुदकुशी का अंदेशा जताया. सोशल मीडिया पर पेपर न दे पाने के चलते खुदकुशी करने जैसी बातें महज अफवाह है. वो पढ़ाई नहीं करता था बल्कि मजदूरी का काम करता था. तो ये वीडियो तो सही है लेकिन इसके साथ में जो मेसेज चल रहा है वो गलत है. खुदकुशी करने वाले युवक का असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा से कोई लेना-देना नहीं है. वो मजदूरी का काम करता था और पैसों की तंगी के चलते परेशान था. For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Breaking News

More like this
Related