क्या सपना चौधरी झूट बोल रही है ???
नई दिल्ली: हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर साथ ही ‘बिग बॉस 11’ फेम सपना चौधरी ने आज कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन कर दिया. दरसल में कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये खबर उड़ रही थी की मशहूर हरयाणवी सिंगर और डांस सपना चौधरी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है , इधर यूपी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने भी ट्वीट कर सपना का कांग्रेस में स्वागत किया था. राज बब्बर ने ट्विटर पर सपना और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ”सपना चौधरी जी का कांग्रेस परिवार में स्वागत”
आज सपना ने प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान खींची गई तस्वीरों को पुराना बताया है. सपना ने कहा है, ”मैं अभी अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हूं, इसलिए मैं अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रही हूं.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे जब भी किसी पार्टी में शामिल होंगी सबसे पहले मीडिया को इस बारे में बताएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी भविष्य में भी कांग्रेस से जुड़ने की कोई इच्छा नहीं है. और वो सभी पार्टियों के साथ टच में रहती हु परन्तु मेरा अभी पॉलिटिक्स ज्वाइन करने का कोई इरादा नहीं है और इसी के साथ आज सपना ने सारी अफवाहों पर विराम भी लगा दिया।
#SapnaChudhary
#Congress
#ViralVideo
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar