क्या है एयर स्ट्राइक के वायरल वीडियो का सच ??? | SKR
26 फरवरी. पुलवामा अटैक के ठीक 12 दिन बाद इंडियन एयरफोर्स ने 40 शहीदों का बदला ले लिया गया था . पीओके और एलओसी पार जाकर आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया और बहुत सरे आतंकियों को ज़ह्नुम की आग के हवाले कर दिया गया . हमले के बाद जनता खुश तो थी, मगर सब यही सोच रहे थे कि एक एयर स्ट्राइक की वीडियो और मिल जाए तो सोने पे सुहागा हो जाये . हर कोई इस ताक में था की शायद गोवेर्मेंट एयर स्ट्राइक की वीडियो सार्वजनिक करेगी , तो ये मुराद भी पूरी हुई. सोशल मीडिया के धुरंदरों ने एक वीडियो वायरल कर दी . एकदम धाकड़. इसमें एक टार्गेट का निशाना लेते प्लेन की स्क्रीन दिख रही है. टार्गेट पर मिसाइल जाती है. और धड़ाम. दौड़ते-भागते आतंकी उड़ जाते हैं. ट्विटर, फेसबुक के साथ ही ये वीडियो वॉट्सऐप ग्रुप्स पर भी खूब वायरल हो रहा है . आपको भी ये वीडियो देखकर मजा आया होगा. क्या सही मारा है. दौड़ा-दौड़ाकर कर आतंकियों को मारा बिलकुल ग़दर फिल्म वाली फीलिंग आ गए थी इस वीडियो को देख कर . पर थमिये. आंखों से दिखती हर चीज सही नहीं होती है. हमने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो ये एक वीडियो भी फर्जी निकला। दरसल में ये एक वीडियो गेम का वीडियो निकला. यूट्यूब पर ऐसे कई वॉर वाले वीडियो गेम्स के वीडियोज होते हैं. सर्च करने पर हमें ये जो वायरल वीडियो है, उसकी भी क्लिप मिल गई. ये 9 जुलाई 2015 का है. डाला है डबल डॉप्लर नाम के अकाउंट ने. गेम का नाम है अरमा-2.
इसी वीडियो के 20 सेकंड के क्लिप को काटकर ही अब वायरल किया जा रहा है. भारतीय एयर स्ट्राइक का वीडियो बताकर. जबकि ये साफ तौर पर वीडियोगेम का वीडियो है. आपके पास भी पक्का ये वीडियो आया होगा. आप भी खुश हुए होंगे. तो खुशी मनाइये. भारत ने इतनी बड़ी एयर स्ट्राइक की है. उस पर. मगर इस वीडियो के चक्कर में न पड़िए. ये 4 साल पुराना वीडियो है. वीडियोगेम का वीडियो है. मन हो तो आप भी ये गेम खेल लीजिए. पर इस फर्जी वीडियो को शेयर करने से बचिए.
#AirStrick
#surgicalstrike
#PulwamaAttack
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar