क्यों लगाई राहुल गांधी ने बाबर की तस्वीर ???
दोस्तों हिंदुस्तान में चुनाव का दौर शुरू हो चुका है और अब इस दौर के अंदर नेताओं में आपस में एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ भी शुरू हो चुकी है। और आजकल किसी को भी नीचा दिखाने के लिए सोशल मीडिया से अच्छा प्लेटफॉर्म कहीं नहीं मिल सकता जिसमें कि आप किसी के भी बारे में कुछ भी लिख कर किसी की भी फोटो को फोटोशॉप कर के आराम से उसको बदनाम कर सकते है और बदनाम इस कदर किया जा सकता है कि उसकी छवि को ही पूरा बदल कर रख दिया जाता है। आज हम बात करेंगे राहुल गांधी की जैसे कि सोशल मीडिया और राहुल गांधी की अपोजिशन पार्टीओं ने राहुल गांधी के बारे में कई प्रकार के छूट फैला रखें वैसे तो राहुल गांधी खुद भी अपने आप को लोगों के सामने इस तरह पेश किया हुआ है कि उनकी छवि पप्पू के रूप में बन चुकी है उसका कारण यह कि जब अधिकतर उनके भाषणों में वह कहना कुछ और चाहते हैं परंतु उनके मुंह से निकलता कुछ और है और आम जनता तथा सोशल मीडिया के धुरंधर उनकी बातों को हास्य व्यंग में बदल देते हैं . जिसके कारण देश की जनता ने उनकी एक अलग ही छवि अपने मन में बना लिए। सोशल मीडिया के धुरंधर तथा राहुल गांधी के अपोजिशन के लोगों ने राहुल गांधी को मुस्लिम करार कर दिया है सोशल मीडिया पर अपनी झूट की दुकान चलने वालो ने राहुल गाँधी के धर्म को बदल कर उन्हें मुस्लमान बना दिया है। इसी के चलते एक फोटो बहुत तेजी के साथ और काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है जिसमें राहुल गांधी एक मीटिंग में बैठे हुए हैं तथा उस मीटिंग के अंदर राहुल गांधी के साथ साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी नजर आ रहे हैं जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी दिख रहे है तथा इस फोटो में बिल्कुल ठीक राहुल गांधी के पीछे एक फोटो फ्रेम नजर आ रहा है जो कि बाबर की तस्वीर बताई जा रही है तथा इस फोटो के साथ एक बेहद ही खतरनाक मैसेज वायरल किया जा रहा है जिसमें लिखा हुआ है।
काग्रेंस मुख्यालय में राहुल गांधी के पीठ पिछे लगी फोटो राम कृष्ण या गांधी का नहीं बाबर कि हैं अब आप समझे काग्रेंस क्यों राम मन्दिर का विरोध क्यों करती हैं ।
और इस फोटो को सोशल मीडिया के धुरंधरों ने राम मंदिर मुद्दे के साथ जोड़ दिया परंतु सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली यह फोटो बिल्कुल झूठी है जब हमने इस फोटो की पड़ताल करी तो पता चला कि यह फोटो फोटोशॉप की गई है फोटोशॉप यानी फोटो के साथ एक सॉफ्टवेयर के द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई है दरअसल में असली फोटो में बाबर की फोटो की जगह महात्मा गांधी की फोटो है जिसे फोटोशॉप के द्वारा हटाकर बाबर की तस्वीर लगा दी गई है।
तो हमारी पड़ताल में यह फोटो बिल्कुल झूठी निकली दोस्तों किसी भी प्रकार की फोटो या वीडियो को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई को जरूर जांच लें वरना आप के झूठे पोस्ट से बहुत कुछ बर्बाद हो सकता है
#RahulGandhi
#FakeNews
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like The Lallantop on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow The Lallantop on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar