क्राईम को रोकना पुलिस की प्राथमिकता-राजेश दुग्गल

क्राईम को रोकना पुलिस की प्राथमिकता-राजेश दुग्गल

अवैध कार्यो पर पुलिस कसेगी शिकंजा

रेवाडी, 14 मई पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने कहा है कि जनता व मीडिया के सहयोग से जिला में अच्छा कार्य करेगें जिसके परिणाम शीघ्र ही देखने को मिलेगें।

एसपी राजेश दुग्गल सोमवार को जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्राइम को कम करना है तथा जो गैंगस्टर है उनके खिलाफ अभियान चलाकर उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आपके आसपास कोई भी अपराधिक व्यक्ति, अपराधिक गतिविधि तथा कोई भी गैरकानूनी कार्य किये जा रहे हो, तो ऐसी सूचना को वट्सअप पर डाले उस पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी। दुग्गल ने कहा कि आम जनता को कोई भी समस्या हो उसका सामना करने के लिए पुलिस को ही आगे आना पडता है। अतिक्रमण के बारे में उन्होंने कहा कि उपायुक्त व नगरपरिषद के अधिकारियों तथा शहर के व्यापारियों के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जाएगा ताकि शहर की जनता को अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में ओवर लोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसा जाएगा। अवैध हथियारों पर पूछे गये सवालों के बारे में उन्होंने कहा कि अवैध हथियार पकडने पर उनकी पूरी तहकीकात के साथ-2 अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपियों की जड़ें तक  पुलिस पहुंचेगी ।

श्री दुग्गल ने कहा कि जिला में नशे के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। अवैध रूप से शराब नहीं बिकने दी जाएगी। इसके लिए टीम गठित कर शराब माफियों पर शिकंजा कसेगें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो आॅन रिकार्ड चीज उनके पास है उसे सभी को बताया जाएगा। किसी भी तथ्य को पुलिस नहीं छुपाएगीं। उन्होंने कहा कि मेरे कार्य करने की जो शैली है उसका अपना ढंग है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को जिला के सभी थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई गई है जिसमें अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाएगें

 

Breaking News

More like this
Related

इसे कहते है यमराज को न्योता देना | Bike Stunt On Road | #Shorts | #Reel | Sach Ki Raftar

https://youtube.com/shorts/o2Y28pqZ5SA?feature=share इसे कहते है यमराज को न्योता देना | Bike...

यादव- ब्राह्मण नहीं, महिला को छेड़ रहे थे कथावाचक इसलिए मचा इटावा में बवाल? | #Shorts | Sach Ki Raftar

https://youtube.com/shorts/v3JJkE6cNR0?feature=share यादव- ब्राह्मण नहीं, महिला को छेड़ रहे थे कथावाचक...

मजदूर ने हरा दिया खूंखार तेंदुए को, दुम-दबा कर भगा तेंदुआ | #Shorts | Sach Ki Raftar

मजदूर ने हरा दिया खूंखार तेंदुए को, दुम-दबा कर...

झूठ का राग, Congress का सुर, Neha का नया हुनर | Bihar Election | Fake News | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/DFRbKLuo_kA झूठ का राग, Congress का सुर, Neha का नया...