खतरनाक जिंदगी जीने को मजबूर | बदायूँ प्रशासन प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान की उड़ा रहा धज्जियां |

बदायूँ प्रशासन प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान की उड़ा रहा धज्जियां |
बदायूं आज हम बात करते हैं मोहल्ला कबूल पुरा वार्ड नंबर 24 की जहां पर एक तरफ देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ बदायूं प्रशासन स्वच्छता अभियान की खुलकर धज्जियां उड़ाता है यहां पर इस गली में जो आप वीडियो में देख रहे है इस गली में पानी भरा रहता है और तो और मेरे मच्छर पानी में रहते हैं जो कि घरों में घुसते हैं जिससे मोहल्ले वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और तमाम बीमारियों से भी झेलना पड़ता है हम आपको बता दें कि मोहल्ले वालों ने अपने वार्ड मेंबर को अनेक बार मौखिक रूप से वा लिखित रूप से अवगत करा चुके हैं की गली सही करा दे लेकिन वार्ड मेंबर के कानों में कुछ असर ही नहीं पड़ता है मोहल्ले वाले बहुत परेशान है गली से रमजान का पवित्र महीना चल रहा है इस महीने में इस गली में आने जाने वाले सभी नमाजियों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है और इस गली में सरकारी नल लगा है वह भी खराब है मोहल्ले वालों का कहना है प्रशासन से इस गली का विकास सिर्फ कागजों में ही हुआ है असलियत में अगर गली का सरकारी कार्रवाई और मायना किया जाए तो वह खुद गली का एहसास कर लेंगे की गली में कितनी कमी है और कितनी सही मोहल्ले वालों प्रशासन से अपील करते हैं गली को जल्दी सही कराया जाए और गली में लगा सरकारी हैंडपंप भी हल कराया जाए नगर पालिका परिषद द्वारा भी इस गली में कोई ध्यान नहीं दिया जाता है ना ही कोई सफाई कर्मचारी आता है न चेयरमैन द्वारा यहां गली का सर्वे किया गया है जब जब इलेक्शन होते हैं तब नेता गली में दिखाई देते हैं और बड़े बड़े वादे करके चले जाते हैं लेकिन कोई भी वादा मोहल्ला कबूल पुरा वार्ड नंबर 24 वालों के लिए पूरा नहीं किया है जिससे मोहल्ला वासियों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोष है मोहल्ले वासियों का कहना है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छता अभियान के बात करते हैं लेकिन बदायूं प्रशासन प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाता है जो कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं | ठाकुर रीतेश कुमार

#Badaun
#SKRNew
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related