गुरुग्राम में दबंगो ने खेली खून की होली।
गुरुवार को पूरा देश जब होली मना रहा था, उसी समय गुरुग्राम में कुछ दबंग खून की होली खेल रहे थे. 15 से 20 दबंगों ने लाठी-डंडों से एक शख्स की बुरी तरह पिटाई कर दी. दरअसल, गुरुग्राम के भोंडसी क्रिकेट ग्राउंड में भूपसिंह नगर के रहने वाले दो लोग मैच खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक कुछ दबंगो ने मारपीट शुरू कर दी. लड़ाई घर तक पहुंची. जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई. सड़क पर खड़े दबंगों ने घर पर पत्थर चलाने शुरू कर दिए. जवाब में घर से भी पत्थर फेंके गए, जिसके बाद सिर पर शराब और दबंगई इस कदर हावी हुई कि एक पक्ष लाठी डंडों के साथ घर में घुस गया और घरवालों की पिटाई शुरू कर दी. घर की महिलाएं जान बचाकर छत पर भागी और छत का दरवाजा बंद कर खुद को बचाया. इस दौरान लड़कियां, बच्चे और महिलाएं डर से चिल्ला रही हैं. रहम के लिए दुआ कर रही हैं लेकिन दबंगों ने एक नहीं सुनी. इन दौरान नीचे की मंजिल पर परिवार के कुछ सदस्यों को दबंग बेरहमी से पीटते रहे.
मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत पर दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
#KhunKiHoli
#Gurugram
#AttackOnMuslimFamily
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar